मौसम भले को भी खीरा हर कोई खाना पसंद करता है। इससे पाचन सही रहने के साथ शरीर में पानी की कमी पूरी होती है। वहीं गर्मियों में इसका सलाद, जूस आदि का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है। मगर बात इसे खरीदने की करें तो आमतौर पर लोग चीजों का रंग, आकार देखकर उसे ले लेते हैंं। मगर की बार यह अंदर से खराब व कड़वा निकल आता है। ऐसे में इसे खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको अच्छा व देसी खीरा खरीदने व इसका कड़वापन दूर करने के कुछ खास टिप्स बताते हैं।
#CucumberTips